हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: बिलासपुर SIU ने चिट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार - चिट्टे के साथ युवक

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस नशा तस्करों पर लगमा लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान यूपी नंबर की बस से जांच के दौरान एक युवक को 66.25 ग्राम चिट्टे का साथ गिरफ्तार किया है.

bilaspur police
चिट्टा के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

By

Published : Dec 3, 2020, 4:33 PM IST

बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गश्त के दौरान यूपी नंबर की टूरिस्ट बस से एक युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक टीम ने गश्त यूपी नंबर की टूरिस्ट बस से एक व्यक्ति को 66.25 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर दिया है. एसआईयू टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टूरिस्ट बस को छडोल चेहड़ नामक जगह पर जब (UP17T9498) नम्बर की बस को को चेकिंग के लिए रोका तो बस में बैठा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा लगा, जिससे पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. पुलिस की टीम ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान मनीष (23) गांव झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

क्या कहते हैं डीएसपी संजय शर्मा?

डीएसपी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस में से एक व्यक्ति के पास 25.66 चिट्टा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है, साथ ही यह पता भी लगाया जा रहा है कि आखिर ये नशे की इतनी बड़ी खेप कहां ले जा रहा था. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई को लेकर तैयारी चल रही है ओर पूछताछ की जा रही है कि ये इसे कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें:वेटनरी चौक पर एक व्यक्ति से 4.78 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details