बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गश्त के दौरान यूपी नंबर की टूरिस्ट बस से एक युवक से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक टीम ने गश्त यूपी नंबर की टूरिस्ट बस से एक व्यक्ति को 66.25 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर दिया है. एसआईयू टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टूरिस्ट बस को छडोल चेहड़ नामक जगह पर जब (UP17T9498) नम्बर की बस को को चेकिंग के लिए रोका तो बस में बैठा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा लगा, जिससे पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. पुलिस की टीम ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान मनीष (23) गांव झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.