हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो से ज्यादा चरस व 4 लाख 29 हजार नकदी के साथ 3 को किया गिरफ्तार - CHARAS AND CASH RECOVERD IN BILASPUR

बिलासपुर जिले के सदर थाने की पुलिस को नाके के दौरान बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को बागी सुंगल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 4 किलो 682 ग्राम चरस और 4 लाख 29 हजार पांच सौ रुपये की नकदी बरामद की है. तीनों नशा तस्कर मंडी जिले के बताए जा रहे हैं.

bilaspur-police-arrested-3-people-with-4-kg-charas-and-cash
फोटो.

By

Published : Sep 2, 2021, 5:11 PM IST

बिलासपुर: सदर पुलिस थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुवार को बागी सुंगल के पास एक पिकअप गाड़ी से चार किलो 682 ग्राम चरस और करीब चार लाख 29 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तीनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं, जो बड़ी ही चालाकी से चरस को हिमाचल से दूसरे राज्य में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनकी साजिश को नाकाम कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस थाने की टीम ने प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में सुंगल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोका गया. जब गाड़ी की चेकिंग की गई, तो उसमें से चार किलो 682 ग्राम चरस और चार लाख 29 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद हुई.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि यह नशा तश्कर एक टैक्सी नंबर गाड़ी को पायलट गाड़ी के रुप में पिकअप गाड़ी में नशे की खेप को ले जा रहे थे. यह टैक्सी नंबर गाड़ी पिकअप के आगे-आगे चल रही थी. जो पुलिस चेकिंग की जानकारी पिछली गाड़ी को देती थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहले इस कार को डीटेन किया इसके कुछ ही देर में पिकअप भी नाके पर आ पहुंची. तलाशी के दौरान कार में तो पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पिकअप की तालाशी के दौरान सीट के पीछे से नशे की खेप और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है.

वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि नाके के दौरान बिलासपुर पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चरस और नकदी कहां लेकर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन: हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाली 5वीं सुरंग के मिले दोनों छोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details