बिलासपुर: एक फरवरी को केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बिलासपुर शहर के दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों से बातचीत की. स्थानीय दुकानदारों समेत बिलासपुर की जनता को भी इस बार के आम बजट से काफी उम्मीदें हैं.
2020-21 के आम बजट पर बिलासपुर के लोगों की राय, इनकम टैक्स स्लैब में होनी चाहिए बढ़ोतरी - himachal news
इस बार आम बजट से बिलासपुर के स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी उम्मीदें हैं. केंद्र सरकार व्यापारियों के लिए राहत की उम्मीद कर रहे हैं.
Bilaspur local shopkeeper
स्थानीय दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बजट में केंद्र सरकार व्यापारियों को कुछ राहत देगी. वहीं, इनकम टैक्स स्लैब बढ़ोतरी की उम्मीद भी स्थानीय लोगों ने जताई है. वहीं, छोटे व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि ये बजट बड़े घरानों के लिए न होकर छोटे व्यापारियों के लिए भी राहत प्रदान करने वाला हो.
पढ़ें: आम बजट से महिलाओं को उम्मीदें, महंगाई कम करने की मांग