घुमारवीं/बिलासपुर:घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत आने वाला पनियाला गांव एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गया है. जिससे गांव के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव पनियाला के रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके कुछ देर बाद गांव के ऊपर की तरफ की पहाड़ी से हजारों टन मलबा गांव के घरों की तरफ आ गया. जिससे एक घर पूरी तरह से मलबे की चपेट आने से दब गया, जबकि कुछ गौशालाएं और शौचालय इस मलबे की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह से ध्वस्त हो गए.
इस घटना से गांव में मची चीख पुकार के बीच गांव के युवकों ने इकट्ठे होकर क्षतिग्रस्त हुए घरों से लोगों और गौशालाओं से मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार गांव के ऊपर की तरफ से जाने वाले घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाईवे के साथ लगती पहाड़ी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. जिससे सुपर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया और तीन से चार फीट मलबा सड़क पर आ गया. यही नहीं यह मलबा सड़क से निचले हिस्से में उतरकर पनियाला गांव में घुस गया. जिससे गांव के कई मकानों में इस मलबे के घुसने से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मकानों में दरारें आ गई.