बिलासपुर:17 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने शहर के गुरुद्वारा चौक से मेले स्थल को जाने वाले रास्ते को वन-वे करने का प्लान तैयार किया है. वन-वे के नियम 17 मार्च से लागू हो जाएंगे और 23 मार्च तक फॉलो किए जाएंगे.
पांच सेक्टर में बांटा मेला स्थल
मेला स्थल को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इन सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मेले स्थल और रौड़ा सेक्टर को मिलाकर तीन पार्किंग एरिया बनाए हैं. इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा में एक पर्किंग, दूसरी लुहणू क्रिकेट मैदान और तीसरी प्रशासनिक और वीआईपी मूवमेंट के लिए वाॅटर काॅम्पलेक्स में बनाई गई है.
नलवाड़ी मेले में ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी पूरी नजर
नलवाड़ी मेले में पहली बार पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इस बार पुलिस प्रशासन मेले की हर गतिविध पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेने जा रही है। डोन कैमरे के माध्यम से मेले स्थल सहित पूरी टैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो पाए. हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल को इस संदर्भ में बतौर स्वीकति के लिए पत्र भी लिख दिया है. अनुमति मिलते ही पुलिस प्रशासन इस कवायद को शुरू कर देगी.
बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कोविड नियमों की पालना भी करवाई जा सकती है. क्योंकि कैमरे के माध्यम से लोगों की भीड़ पर भी नजर रखी जा सकती है. जहां पर भी कैमरे से जानकारी मिलेगी कि भीड़ एकत्रित है, वहां पर पुलिस के कर्मचारी इस पर नियंत्रण करेंगे. उन्होंने बताया कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां, कबड्डी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मेले के दौरान कुश्ती व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएगी.
220 जवानों की तैनाती