बिलासपुर: नगर परिषद के कूड़ा डंपिंग साइट खैरिया बिलासपुर में ग्रामीणों की ओर से की गई तालाबंदी के बाद उलझा मामला अब सुलझ गया है. बार-बार आग्रह करने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा जिद्द नहीं छोड़ने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार देर शाम पुलिस बल की मौजूदगी में डंपिंग साइट पर लगाया ताला तोड़ दिया है.
रविवार से शहर में डंप गिला व सूखा कूड़ा उठना शुरू हो जाएगा. साथ ही पिछले 1 सप्ताह से कूड़े से भरे पड़े वाहन भी खाली हो जाएंगे. हालांकि ग्रामीणों द्वारा सुनवाई न करने पर नगर परिषद प्रशासन ने इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि कूड़ा जलाये जाने पर प्रदूषित हो रहे वातावरण से चिंतित ग्रामीणों और 3 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने खेरियां स्थित डंपिंग साइट पर ताला जड़ दिया था और नगर परिषद को अनियंत्रित कूड़ा डंपिंग साइट तैयार करने के लिए कह रहे थे.
ग्रामीणों ने डंपिंग साइट पर मरे हुए जानवरों को भी जलाने का आरोप लगाया था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, जिसके बाद नगर परिषद को नोटिस जारी हुआ था. इसे देखते हुए नगर परिषद ने डंपिंग साइट पर ताला जड़ दिया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी ताला लगा दिया था.