हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब बिलासपुर शहर होगा स्वच्छ! नगर परिषद प्रशासन एक सप्ताह बाद तोड़ा कूड़ा डंपिंग साइट ताला

कूड़ा डंपिंग साइट खैरिया बिलासपुर में ग्रामीणों की ओर से की गई तालाबंदी के बाद उलझा मामला अब सुलझ गया है. नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार देर शाम पुलिस बल की मौजूदगी में कूड़ा डंपिंग साइट पर लगाया ताला तोड़ दिया है.

Bilaspur Municipal Council breaks lock dumping site
नगर परिषद में तोड़ा डंपिंग साइट का ताला

By

Published : Dec 8, 2019, 12:02 PM IST

बिलासपुर: नगर परिषद के कूड़ा डंपिंग साइट खैरिया बिलासपुर में ग्रामीणों की ओर से की गई तालाबंदी के बाद उलझा मामला अब सुलझ गया है. बार-बार आग्रह करने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा जिद्द नहीं छोड़ने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार देर शाम पुलिस बल की मौजूदगी में डंपिंग साइट पर लगाया ताला तोड़ दिया है.

रविवार से शहर में डंप गिला व सूखा कूड़ा उठना शुरू हो जाएगा. साथ ही पिछले 1 सप्ताह से कूड़े से भरे पड़े वाहन भी खाली हो जाएंगे. हालांकि ग्रामीणों द्वारा सुनवाई न करने पर नगर परिषद प्रशासन ने इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि कूड़ा जलाये जाने पर प्रदूषित हो रहे वातावरण से चिंतित ग्रामीणों और 3 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने खेरियां स्थित डंपिंग साइट पर ताला जड़ दिया था और नगर परिषद को अनियंत्रित कूड़ा डंपिंग साइट तैयार करने के लिए कह रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्रामीणों ने डंपिंग साइट पर मरे हुए जानवरों को भी जलाने का आरोप लगाया था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, जिसके बाद नगर परिषद को नोटिस जारी हुआ था. इसे देखते हुए नगर परिषद ने डंपिंग साइट पर ताला जड़ दिया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी ताला लगा दिया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से एसडीएम भी खैरिया साइट पर गए थे और ग्रामीणों से बात की लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद नगर परिषद प्रशासन को ताला खोलने का आश्वासन दिया था. इस मामले में नगर परिषद ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. साथ ही पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार शाम के वक्त डंपिंग साइट पर पहुंचकर नगर परिषद प्रशासन ने ताला तोड़ दिया गया.

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि ताला खोलने के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क किया गया. लेकिन जनता की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. ऐसे में जनता को परेशानी से निजात दिलाने के लिए ताला तोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. इसलिए ताला तोड़ दिया गया. अब रविवार से डंप कूड़ा साइट पर पहुंच जाएगा. साथ ही शहर में लोगों को घरों में जमा कूड़ा भी उठेगा इससे परेशानी की मार झेल रहे शहर के लोगों को भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों समेत विदेशों में पांवटा साहिब में बने गुड़-शक्कर की भारी मांग, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details