बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने नव वर्ष से पहले क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी है. विधायक सुभाष ठाकुर ने मंगलवार को बैरी रजादियां में 14 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया.
इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिला व प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोठीपुरा में एम्स का निर्माण किया जा रहा है. अब लोगों को इलाज के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.