बिलासपुर: आपातकाल स्थिति में अब जिला अस्पताल बिलासपुर में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी. अस्पताल प्रशासन ने इस संदर्भ में अपनी सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ संयुक्त विजिट भी किया है.
विजिट में अधिकारी ने विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि कोविड नियम व सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया जा सके. जानकारी के अनुसार बिलासपुर अस्पताल की लास्ट मंजिल में एक बड़ा हॉल जिसमें कुछ सालों पहले गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाती थी, उस स्थान को चिन्हित किया है.
डिलीवरी के लिए यूज होने वाले आधुनिक उपकरण भी उपलबध हैं
इस स्थान पर सिर्फ कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की ही डिलीवरी की जाएगी. यहां पर पूरी तरह से कोविड सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. क्योंकि इस हॉल पूरी तरह में डिलीवरी के लिए यूज होने वाले आधुनिक उपकरण भी उपलबध हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया ताकि बिलासपुर अस्पताल में आपातकाल स्थिति में यह सुविधा दी जा सके.
4 से 5 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई जा चुकी है