बिलासपुर: जिला की मीट मार्केट के नाले में जालियां ना होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते है. नाले के ऊपरी छोर पर जाली ना लगने से दो व्यक्तियों का पैर फिसला और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद नगर परिषद ने यहां जालियां लगाने का काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि यह स्थान नगर के वार्ड नंबर आठ में आता है. स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर जालियां लगाने के लिए नगर परिषद को पत्र भी लिखा, लेकिन परिषद ने समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बीते माह यहां पर लावारिस पशु सड़क पर लड़ रहे थे उसी दौरान एक राहगीर खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई थी.