हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जागरूकता के अभाव में लॉकडाउन के दौरान खुली बिलासपुर मार्केट, बाजार में उमड़ी भीड़ - जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी

लॉकडाउन में ढील को लेकर जागरुकता के अभाव में सोमवार को बिलासपुर बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी. इस दौरान बाजार में चंद मिनटों में ही भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. हालांकि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दुकानें खोलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

Bilaspur market opened
लॉकडाउन के दौरान खुली बिलासपुर मार्केट.

By

Published : Apr 27, 2020, 1:19 PM IST

बिलासपुर:शहर के दुकानदारों ने जागरुकता के अभाव में सोमवार को अपनी दुकानें खोल दी. दुकानें खुलते ही चंद मिनटों में बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था. जानकारी मिलने पर बिलासपुर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सभी दुकानों को बंद करवाने लगा. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और दुकानदारों के बीच बहसबाजी भी हुई.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खोली जाएंगी. इन दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकान खोलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दुकान खोलने पर दुकानदारों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने जानकारी के अभाव में दुकानें खोली. प्रशासन लॉकडाउन में ढील को लेकर सही नोटिफिकेशन मुहैया करवाए.

वीडियो.

गौरतलब है कि बीते रविवार को उपायुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के आदेशों पर उपायुक्त ने आदेश जारी किए थे कि जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन जागरूकता के अभाव के चलते शहर में ज्यादातर दुकानें खुलना शुरू हो गई थी. इस दौरान 100 से अधिक लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई थी. जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और तुरंत प्रभाव से दुकानें बंद करवाई गई.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में पढ़ा रही थी 'ट्यूशन दीदी', बच्चे की मासूमियत ने बढ़ा दी टीचर की टेंशन

ये भी पढ़ें:सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details