बिलासपुर:शहर के दुकानदारों ने जागरुकता के अभाव में सोमवार को अपनी दुकानें खोल दी. दुकानें खुलते ही चंद मिनटों में बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था. जानकारी मिलने पर बिलासपुर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सभी दुकानों को बंद करवाने लगा. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और दुकानदारों के बीच बहसबाजी भी हुई.
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खोली जाएंगी. इन दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकान खोलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दुकान खोलने पर दुकानदारों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने जानकारी के अभाव में दुकानें खोली. प्रशासन लॉकडाउन में ढील को लेकर सही नोटिफिकेशन मुहैया करवाए.