बिलासपुर: जिला बिलासपुर की गंभरोला खड्ड में कत्था मिलने से पूरी खड्ड का पानी लाल होगा. जिस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गंभरोला खड्ड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कत्था फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पानी के सैंपल भी ले लिए गए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ने बताया की गंभरोला खड्ड पर एक सिंचाई और एक पेयजल योजना भी है. पानी दूषित होने के चलते जिससे फिलहाल सप्लाई नहीं दी जा रही है. मामले में डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
कत्था फैक्ट्री सीज:गौरतलब है कि बिलापुर जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे गंभरोला स्थित खड्ड में कत्था मिल जाने से पूरी खड्ड खून की तरह लाल हो गई. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण करीब 6 किलोमीटर तक का खड्ड का पानी पूरी तरह से लाल हो गया. वहीं मामले में फौरन कार्रवाई को अमल में लाते हुए डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही पर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया.
ये है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार दयोथ के भूजण गांव का निवासी सुखराम लंबे समय से अपनी कत्था की फैक्ट्री चला रहा था. वीरवार शाम के समय सुखराम की फैक्ट्री में रखी गई 2 हजार लीटर की कत्था टैंकी पर पेड़ गिर गया. जिससे टैंकी लीक हो गई और लीक हुआ कत्था सीधे खड्ड के पानी में जा मिला. इसके बाद गंभरोला खड्डा का पूरा पानी लाल हो गया, मानों खड्ड में पानी नहीं खून उतर आया हो.