हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों को हटाएगा बिलासपुर अस्पताल प्रशासन, PWD को लिखा पत्र, मांगी रिपोर्ट - बिलासपुर अस्पताल प्रशासन न्यूज

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय खड़े पुराने वाहनों को अस्पताल प्रशासन हटाने की कार्य योजना बना रहा है. सोमवार को इसी संदर्भ में बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने स्वयं उक्त स्थान पर जाकर निरीक्षण भी किया. साथ ही यहां पर तैनात अन्य अधिकारियों के साथ भी इस मामले को लेकर चर्चा भी की.

bilaspur hospital news, बिलासपुर अस्पताल न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 22, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय खड़े पुराने वाहनों को अस्पताल प्रशासन हटाने की कार्य योजना बना रहा है. अस्पताल परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस व अन्य वाहन लंबे समय से यहां पर होने की वजह से अस्पताल परिसर का काफी स्थान कवर हो रहा है. जिससे अस्पताल प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सोमवार को इसी संदर्भ में बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने स्वयं उक्त स्थान पर जाकर निरीक्षण भी किया. साथ ही यहां पर तैनात अन्य अधिकारियों के साथ भी इस मामले को लेकर चर्चा भी की. डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस मामले को पीडब्लयूडी को एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें पत्र में इस वाहनों को हटाने को लेकर मेकेनिकल इंजीनियरिंग से जांच की मांग उठाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

वाहनों को वहां से हटाकर डिस्मेंटल कर दिया जाता है

जानकारी के लिए सरकारी पुराने वाहनों को डिस्मेंटल करने के लिए पीडब्लयूडी की ओर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग उक्त स्थान पर जाकर वाहनों की जांच करता है. इस दौरान वह एक रिपोर्ट तैयार करते हैं जिसमें रिपोर्ट वह जांच के दौरान वाहनों की पूरी रिपोर्ट लिखते हैं. इस दौरान अगर रिपोर्ट में राइट ऑफ दिया जाता है तो उक्त वाहनों को वहां से हटाकर डिस्मेंटल कर दिया जाता है.

अस्पताल स्टाफ के लिए अगल से पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी

ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भी इसी जांच के लिए पीडब्लयूडी को पत्र लिखा है तो यहां से काफी समय से कवर हुआ स्थान खाली हो सके. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां पर स्थान खाली होने से अस्पताल स्टाफ के लिए अगल से पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि वाहन यहां उचित व व्यवस्थित तरीके से खड़े हो सके. ऐसे में अगर यह रिपोर्ट बनकर तैयार हो जाती है तो अस्पताल में यह कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बढ़ने लगा तापमान, किन्नौर के कल्पा में 28 साल का टूटा रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details