हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, गांव-गांव जाकर पानी के सैंपल भरेगा विभाग - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने गर्मियों के मौसम में डायरिया से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग गांव-गांव जाकर बावड़ियों और अन्य जल स्त्रोतों से पानी के सैंपल जांच के लिए भरेगा.

कॉनसेप्ट इमेज
CONCEPT IMAGE

By

Published : Feb 21, 2020, 4:18 PM IST

बिलासपुर: गर्मियों के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर बावड़ियों से सैंपल भरेगी.

वीडियो रिपोर्ट

बीते साल दूषित पानी के सेवन से लोग डायरिया की चपेट में आए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह का कहना है कि बिलासपुर में कोई भी बीमारी विकराल रूप धारण ना करे इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

बिलासपुर में साल 2019 में दो हजार से ज्यादा मामले डेंगू के सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी पानी की सप्लाई दूषित आ रही है तो इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से विभाग को दी जाए.

पानी के सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया जा सकता है. वहीं, अगर पानी की गुणवत्ता सही नहीं पाई जाती है तो विभाग उस क्षेत्र के पानी के स्त्रोत को बंद करेगा, जिससे लोग बीमार नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details