हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर की युवती की नेरचोक में कोरोना से मौत, ट्यूमर से थी ग्रस्त - बिलासपुर कोरोना अपडेट टुडे न्यूज

शुक्रवार रात को बिलासपुर जिला की 17 साल की युवती की कोरोना से मौत हो गई. युवती की मौत नेरचौक कोविड अस्पताल में हुई है. युवती ट्यूमर से भी ग्रस्त थी. कुछ दिन पहले ही युवती की हालत काफी गंभीर हो गयी थी, जिसके चलते चिकित्सकों ने उसका संदिग्धता के आधार पर कोविड टेस्ट किया. इस दोरान शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत

By

Published : Nov 7, 2020, 11:39 AM IST

बिलासपुर:कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है. शुक्रवार रात को बिलासपुर जिला की 17 साल की युवती की कोरोना से मौत हो गई. लड़की की मौत नेरचौक कोविड अस्पताल में हुई है.

जानकारी के अनुसार युवती ट्यूमर से भी ग्रस्त थी. कुछ दिन पहले ही युवती की हालत काफी गंभीर हो गयी थी, जिसके चलते चिकित्सकों ने उसका संदिग्धता के आधार पर कोविड़ टेस्ट किया. इस दोरान शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बिलासपुर में चिकित्सकों ने तुरंत प्रभाव से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज व कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया. शुक्रवार देर रात लड़की की मौत हो गई. वही, जिला में यह सूचना मिलते ही लोग भयभीत हो गए है.

बता दें कि बिलासपुर जिला में अभी तक 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है. प्रतिदिन दर्जनों पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने सैंपल इन प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ा दी है, जिससे लोगों की पहचान जल्द से जल्द की जाए और उनको समय पर इसका इलाज दिया जाए.

बिलासपुर सीएमओ प्रकाश दरोच ने बताया कि नेरचौक कोविड अस्पताल में बिलासपुर की युवती की मौत हुई है. यह युवती अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी में भी हल्का सा लक्षण पाया जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details