हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर घर पाठशाला सप्ताहिक क्विज में प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहा बिलासपुर, कांगड़ा ने किया टॉप

हर घर पाठशाला अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों में करवाए जा रहे साप्ताहिक क्विज में बिलासपुर जिला ने दूसरे स्थान पर रहा है. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि हर घर पाठशाला के तहत सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 10 से 12 बजे तक स्टडी मटेरियल बच्चों तक पहुंचाया जाता है. उसी के तहत शनिवार व रविवार को साप्ताहिक क्विज करवाया जाता है. वैसे तो प्रत्येक छात्र तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाया है, लेकिन नेटवर्क प्रोब्लम व प्रवासी मजदूरों के बच्चों के चलते काफी समस्या आ रही है,

bilaspur-district-second-position-in-har-ghar-pathshala-weekly-quiz-in-himachal
bilaspur-district-second-position-in-har-ghar-pathshala-weekly-quiz-in-himachal

By

Published : Jun 10, 2021, 7:12 PM IST

बिलासपुरःहर घर पाठशाला अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रत्येक सप्ताह ऑनलाइन आयोजित होने वाले साप्ताहिक क्विज में इस सप्ताह पूरे प्रदेश में जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि पिछले सप्ताह बिलासपुर नंबर वन पर था. इस बार साप्ताहिक क्विज में बच्चों की सहभागिता बिलासपुर में 73 प्रतिशत और 78 प्रतिशत सहभागिता के साथ जिला कांगड़ा पहले नंबर पर रहा.

शनिवार व रविवार को करवाया जाता है साप्ताहिक क्विज

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि जिला में पहली से 8वीं तक की कक्षाओं में बच्चों की संख्या 26 हजार 696 हैं. इसमें से 24 हजार 716 व्हाट्सएप से जुड़े हैं. हर घर पाठशाला के तहत सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 10 से 12 बजे तक स्टडी मटेरियल बच्चों तक पहुंचाया जाता है. उसी के तहत शनिवार व रविवार को साप्ताहिक क्विज करवाया जाता है. वैसे तो प्रत्येक छात्र तक पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाया है, लेकिन नेटवर्क प्रोब्लम व प्रवासी मजदूरों के बच्चों के चलते काफी समस्या आ रही है, फिर भी टारगेट को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साप्ताहिक क्विज में गणित, हिंदी, इंग्लिश व साइंस आदि विषय शामिल रहते हैं.

वीडियो.

बिलासपुर पर रहा दूसरे स्थान

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि शनिवार व रविवार को करवाए जा रहे साप्ताहिक क्विज में ये पता किया जाता है कि बच्चों को जो एक सप्ताह तक पढ़ाई करवाई गई है, उसका कितना फायदा बच्चों को मिला है. हालांकि, इस सप्ताह में बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि पिछले सप्ताह पहले नंबर पर था. इस सप्ताह पूरी कोशिश की जा रही है कि बिलासपुर जिला नंबर वन पर आए. बच्चों को साप्ताहिक क्विज से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-धर्मपुर के भडयार गांव में पशुओं के साथ क्रूरता, भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details