बिलासपुरःहर घर पाठशाला अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रत्येक सप्ताह ऑनलाइन आयोजित होने वाले साप्ताहिक क्विज में इस सप्ताह पूरे प्रदेश में जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि पिछले सप्ताह बिलासपुर नंबर वन पर था. इस बार साप्ताहिक क्विज में बच्चों की सहभागिता बिलासपुर में 73 प्रतिशत और 78 प्रतिशत सहभागिता के साथ जिला कांगड़ा पहले नंबर पर रहा.
शनिवार व रविवार को करवाया जाता है साप्ताहिक क्विज
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि जिला में पहली से 8वीं तक की कक्षाओं में बच्चों की संख्या 26 हजार 696 हैं. इसमें से 24 हजार 716 व्हाट्सएप से जुड़े हैं. हर घर पाठशाला के तहत सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 10 से 12 बजे तक स्टडी मटेरियल बच्चों तक पहुंचाया जाता है. उसी के तहत शनिवार व रविवार को साप्ताहिक क्विज करवाया जाता है. वैसे तो प्रत्येक छात्र तक पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाया है, लेकिन नेटवर्क प्रोब्लम व प्रवासी मजदूरों के बच्चों के चलते काफी समस्या आ रही है, फिर भी टारगेट को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साप्ताहिक क्विज में गणित, हिंदी, इंग्लिश व साइंस आदि विषय शामिल रहते हैं.