बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) की तीन सीटों पर कमल खिलने से घर में लाज बच गई. मगर घुमारवीं सीट चली गई. खास बात यह है कि कांग्रेस को जिले में मात्र एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन नयनादेवी से रामलाल ठाकुर व सदर से बंबर ठाकुर की हार और घुमारवीं में कांग्रेस की बड़ी जीत होने के बाद अब यहां राजेश धर्माणी पार्टी का बड़ा चेहरा होंगे. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक सीट झंडूता-सदर में नया प्रयोग किया और नए चेहरों को चुनावी दंगल में उतारा था, जिसके तहत झंडूता से कांग्रेस पराजित हो गई. जबकि सदर में भाजपा का नए चेहरे पर खेला दांव सटीक बैठा.
इस चुनाव में एक बात हैरान करने वाली रही कि नयनादेवी व सदर सीटों पर भाजपा मामूली मतांतर से विजयी हुई. जबकि झंडूता में भाजपा को बड़ी जीत मिली. सदर व नयनादेवी में दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बेहद नजदीक हुआ और सदर में प्रत्याशी के आग्रह पर रि-काउंटिंग की गई. लेकिन इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल 276 मतों से विजयी हुए.(BJP mission repeat failed in Himachal)(Bilaspur district election result)(Himachal election result 2022).