हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर से आरोपों में घिरा बिलासपुर का दंत चिकित्सक, जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन - Regional Hospital Bilaspur

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तैनात दंत चिकित्सक एक बार फिर से आरोपों के घेरे में घिर गए हैं. उक्त दंत चिकित्स के खिलाफ ओपीडी में फर्नीचर की खरीद-फरोख्त के मामले की भी जांच चल रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में दो सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है. डाॅक्टर की पहले भी कई शिकायतें अस्पताल प्रबंधन के पास लंबित है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अब फिर से उक्त चिकित्सक की सारी शिकायतों की जांच करना शुरू कर दिया है.

Bilaspur dentist
फोटो.

By

Published : Apr 6, 2021, 8:25 PM IST

बिलासपुरःक्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तैनात दंत चिकित्सक एक बार फिर से आरोपों के घेरे में घिर गए हैं. मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक के पास फिर से उक्त चिकित्सक के खिलाफ शिकायत पहुंची हुई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि उक्त चिकित्सक द्वारा उनका इलाज नहीं किया गया और लंबे समय से लाइनों में खड़ा करने के बाद उसे अन्य दंत चिकित्सक के पास रैफर कर दिया गया.

वहीं, इस तरह के मामले अभी ही नहीं बल्कि कुछ समय से एमएस के पास आ रहे हैं. अभी तक उक्त दंत चिकित्सक के खिलाफ पहले के मामलों की जांच पूरी नहीं हुई थी तो मंगलवार को एक और शिकायत चिकित्सक की एमएस के पास आ पहुुंची है.

फोटो.

दंत चिकित्सक के खिलाफ पहले भी चली है जांच

सूत्रों के अनुसार उक्त दंत चिकित्सक के खिलाफ ओपीडी में फर्नीचर की खरीद-फरोख्त के मामले की भी जांच चल रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में दो सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है, जो ओपीडी में अस्पताल प्रशासन को बिना बताए सामान खरीदने की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

जांच के दौरान चिकित्सक के जवाब में पाई गई गड़बड़ी

जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि जांच के दौरान चिकित्सक के जवाब सही नहीं पाए गए. जिसके चलते इस मामले को लेकर भी लगभग उक्त चिकित्सक पर गाज गिरना तय हो गया है. उक्त डाॅक्टर की पहले भी कई शिकायतें अस्पताल प्रबंधन के पास लंबित है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अब फिर से उक्त चिकित्सक की सारी शिकायतों की जांच करना शुरू कर दिया है.

उक्त चिकित्सक के खिलाफ पहले भी मिली है शिकायत

कुछ समय पहले ही उक्त चिकित्सक के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसमें अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित एक कमेटी मामले की जांच कर रही है. जांच में भी कुछ बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही उक्त चिकित्सक द्वारा दांतों में तार लगाने को लेकर पैसे ऐंठने का मामला भी सामने आ चुका है, जिसकी जांच भी अस्पताल प्रशासन कर रहा है.

बिलासपुर एमएस ने दी जानकारी

उधर, बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज का कहना है कि मंगलवार को एक अन्य शिकायत दंत चिकित्सक के खिलाफ पहुंची है. बार-बार उक्त चिकित्सक की शिकायतें पहुंच रही हैं. मामला काफी गंभीर है, इस मामले की सारी जानकारी दंत चिकित्सा डायरेक्टर को भी देनी पड़ेगी.

क्या कहते हैं दंत चिकित्सा डायरेक्टर

फोन पर बातचीत करने के बाद दंत चिकित्सा डायरेक्टर अजय चौहान ने बताया कि उक्त चिकित्सक दांतों का किसी भी प्रकार का इलाज करवाने के लिए मना नहीं कर सकता है. प्रदेशभर के सभी चिकित्सकों को आदेश जारी किए गए हैं कि सभी तरह के मरीजों का इलाज करना है. परंतु बिलासपुर में तैनात दंत चिकित्सक द्वारा ऐसा करना बिल्कुल गलत है, इस सारे मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details