बिलासपुरःक्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तैनात दंत चिकित्सक एक बार फिर से आरोपों के घेरे में घिर गए हैं. मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक के पास फिर से उक्त चिकित्सक के खिलाफ शिकायत पहुंची हुई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि उक्त चिकित्सक द्वारा उनका इलाज नहीं किया गया और लंबे समय से लाइनों में खड़ा करने के बाद उसे अन्य दंत चिकित्सक के पास रैफर कर दिया गया.
वहीं, इस तरह के मामले अभी ही नहीं बल्कि कुछ समय से एमएस के पास आ रहे हैं. अभी तक उक्त दंत चिकित्सक के खिलाफ पहले के मामलों की जांच पूरी नहीं हुई थी तो मंगलवार को एक और शिकायत चिकित्सक की एमएस के पास आ पहुुंची है.
दंत चिकित्सक के खिलाफ पहले भी चली है जांच
सूत्रों के अनुसार उक्त दंत चिकित्सक के खिलाफ ओपीडी में फर्नीचर की खरीद-फरोख्त के मामले की भी जांच चल रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में दो सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है, जो ओपीडी में अस्पताल प्रशासन को बिना बताए सामान खरीदने की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
जांच के दौरान चिकित्सक के जवाब में पाई गई गड़बड़ी
जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि जांच के दौरान चिकित्सक के जवाब सही नहीं पाए गए. जिसके चलते इस मामले को लेकर भी लगभग उक्त चिकित्सक पर गाज गिरना तय हो गया है. उक्त डाॅक्टर की पहले भी कई शिकायतें अस्पताल प्रबंधन के पास लंबित है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अब फिर से उक्त चिकित्सक की सारी शिकायतों की जांच करना शुरू कर दिया है.