हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bilaspur Katha Factory Case: डीएफओ अवनि राय भूषण की अध्यक्षता में डीसी ने नियुक्त की संयुक्त टीम, करेगी मामले की जांच - गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल

बिलासपुर डीसी आबिद हुसैन सादिक ने गंभरोला खड्ड के दूषित हुए पानी मामले की जांच के लिए डीएफओ अवनि राय भूषण की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. जो कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को जांच कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और सात दिन के भीतर डीसी को रिपोर्ट देगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Bilaspur Katha Factory Case)

DC formed committee to investigate Gambhar Khadd
डीसी ने गंभरोला खड्ड की जांच के लिए बनाई कमेटी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 9:24 PM IST

बिलासपुर:गंभरोला खड्ड में कत्थे के मिलने से दूषित हुए पानी मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. दरअसल, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित गंभरोला खड्ड में पानी अचानक लाल हो गया था. जिसके जांच को लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है. बताया जा रहा है कि यह कमेटी इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. वहीं, उपायुक्त ने सात दिन के भीतर इसकी सारी रिपोर्ट मांगी है. गठित कमेटी में डीएफओ को चेयरमैन व एएसपी, मत्स्य ज्वाईंट डाॅयरेक्टर, प्रदूषण बोर्ड, जल शक्ति विभाग, उद्योग विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मैंबर नियुक्त किया गया है.

डीएफओ अवनि राय भूषण की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी

दरअसल, यह संयुक्त टीम विजिट करके सारे मामले की जांच करेगी. किन कारणों से इतना कत्था नाले में आकर मिला है, इससे पेयजल योजनाओं को कितना नुकसान और वॉटर पॉल्यूशन हुआ है, इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद उपायुक्त द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए जाएंगे. हालांकि वीरवार शाम के समय ही उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से कत्था फैक्ट्री को सील करने के आदेश जारी कर दिए थे. जिसके बाद तुरंत मौके पर बिजली, पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए है.

6 किलोमीटर तक खड्ड का पानी हो गया था लाल:बता दें कि जिले के गंभरोला स्थित खड्ड में वीरवार को कत्था मिलने से खड्ड पूरी तरह से लाल हो गई थी. फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही के चलते यह मामला सामने आया था. जिसके चलते 6 किलोमीटर तक खड्ड का पानी पूरी तरह से लाल हो गई थी. ऐसे में सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी. वहीं, मामले की जांच करते हुए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही पर फैक्ट्री को सील करने के आदेश जारी किये थे. बताया जा रहा है कि दयोथ गावं भूजण निवासी सूखराम लंबे समय से अपनी कत्था की फैक्ट्री चला रहा है. वहीं, प्रदूषण बोर्ड बिलासपुर के अधिकारी अतुल परमार का कहना है कि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक फैक्ट्री प्रबंधक को जुर्माना भी लग सकता है. कत्था मिलने से वॉटर पॉल्यूशन हुआ है और काफी हद तक खड्ड का पानी पूरी तरह से दूषित हुआ है.

क्या कहते हैं उपायुक्त:डीएफओ बिलासपुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी इस सारे मामले की जांच में जुट गई है. सात दिन के भीतर कमेटी सारी रिपोर्ट देगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Bilaspur Katha Factory: कत्था लीक होने से 6 KM तक गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल, फैक्ट्री सीज, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details