बिलासपुरःनगर परिषद बिलासपुर को चार माह पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगाए गए सवा लाख रुपये का जुर्माना चुकाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. गोविंदसागर झील के किनारे कूड़ा फेंकने की वजह से हो रहे प्रदूषण के चलते नगर परिषद पर कार्रवाई की गई थी.
नगर परिषद पर सवा लाख रूपये का जुर्माना
कूड़ा फेंकने के लिए प्रदूषण बोर्ड ने नगर परिषद पर सवा लाख रूपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस जुर्माने को नहीं भर रहे हैं. ऐसे में प्रदूषण बोर्ड एक बार फिर से नगर परिषद को रिमांइडर लेटर देने जा रहा है.
इसमें नगर परिषद को तुरंत प्रभाव से जुर्माना भरने के आदेश जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगर नगर परिषद जुर्माना नहीं भरती है, तो प्रशासनिक कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.