हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुर्माना नहीं चुका रहा बिलासपुर नगर परिषद, गंदगी फैलाने पर लगा था फाइन

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद बिलासपुर को नियमों की अवहेलना पर चार माह पहले सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन नगर परिषद बिलासपुर जुर्माना चुकाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.

Bilaspur city council not paying fine to Pollution control board
गोविंदसागर झील किनारे कूड़ा फैंकने पर लगा जुर्माना नहीं चुका रहा बिलासपुर नगर परिषद

By

Published : Feb 20, 2021, 6:34 PM IST

बिलासपुरःनगर परिषद बिलासपुर को चार माह पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगाए गए सवा लाख रुपये का जुर्माना चुकाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. गोविंदसागर झील के किनारे कूड़ा फेंकने की वजह से हो रहे प्रदूषण के चलते नगर परिषद पर कार्रवाई की गई थी.

नगर परिषद पर सवा लाख रूपये का जुर्माना

कूड़ा फेंकने के लिए प्रदूषण बोर्ड ने नगर परिषद पर सवा लाख रूपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस जुर्माने को नहीं भर रहे हैं. ऐसे में प्रदूषण बोर्ड एक बार फिर से नगर परिषद को रिमांइडर लेटर देने जा रहा है.

वीडियो.

इसमें नगर परिषद को तुरंत प्रभाव से जुर्माना भरने के आदेश जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगर नगर परिषद जुर्माना नहीं भरती है, तो प्रशासनिक कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

नियमों की अवहेलना परजुर्माना

बिलासपुर नगर परिषद की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित किया जाता है. ऐसे में यह सारा कूड़ा एकत्रित कर नगर के लुहणू मैदान में फैंका जा रहा था. इस दौरान इसकी सूचना प्रदूषण बोर्ड को लगी और बोर्ड के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि नगर परिषद सरेआम नियमों की अवहेलना कर रहे है. ऐसे में बोर्ड की ओर से नोटिस व जुर्माना लगाया गया था.

ये भी पढ़ेंः-स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details