हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर नगर परिषद को मिला अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार, 5 लाख की नगद राशि से भरा खजाना

प्रदेश सरकार की ओर से नप बिलासपुर को 5 लाख की नगद राशि भी मिली है. गुरुवार को अवॉर्ड के साथ बिलासपुर पहुंचे सभी वार्ड पार्षदों व नप अध्यक्ष ने इसकी सभी को बधाई दी, वहीं इस अवॉर्ड के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी वार्ड मेंबर व शहर की समस्त जनता का उन्होंने आभार प्रकट किया.

बिलासपुर की नगर परिषद को मिला अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार, बिलासपुर की नगर परिषद को मिला अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार
बिलासपुर की नगर परिषद को मिला अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार

By

Published : Dec 26, 2019, 4:54 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की नगर परिषद को अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार नप को शहर में सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों में बेहतर सुविधा देने के लिए चलते मिला है. बीते 25 दिसंबर को मनाली में आयोजित एक कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सहित सभी वार्ड मेंबर्स को यह सम्मान मिला है.

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से नप को 5 लाख की नगद राशि भी मिली है. गुरुवार को अवार्ड के साथ बिलासपुर पहुंचे सभी वार्ड मेंबर व नप अध्यक्ष ने इसकी सभी को बधाई दी, वहीं इस अवॉर्ड के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी वार्ड पार्षदों और शहर की समस्त जनता का उन्होंने आभार प्रकट किया.

बिलासपुर नगर परिषद कार्यालय

नगर परिषद को यह अवार्ड सफाई, सार्वजनिक सेवा प्रदान करना, आय में बढ़ोतरी, धन उपयोगिता, सार्वजनिक आधारभूत संरचना, सहित नियमों के काम करने के लिए मिला है. जिसके चलते नप को प्रदेश सरकार से अवॉर्ड मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर परिषद को सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को लेकर अवॉर्ड मिला हो.

वीडियो.

इससे पहले की बात की जाए तो हमेशा नगर परिषद आए दिन किसी न किसी विवादों में घिरी हुई नजर आई है, लेकिन इस बार यहां पर तैनात कार्यकारी अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षदों के भरसक प्रयासों के कारण उन्हें यह अवॉर्ड मिला है और बिलासपुर शहर वासियों का नाम इस अवार्ड के लिए सुनहरे अक्षरों पर लिखा गया है. नगर परिषद अध्यक्षा सोमा देवी ने बताया कि वह शुक्रवार को उपयुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल से भी इस बात को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं इस अवार्ड के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें- शक्तिपीठ ज्वालाजी में सूर्य ग्रहण पर भी खुले रहे मंदिर के कपाट, दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details