बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के नवनियुक्त जिला प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने बिलासपुर में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार की बेहतर नीतियों और तालमेल के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2022 के चुनावों में फिर से रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों के विकास कार्यों की अगर बात की जाए तो हर क्षेत्र में समग्र विकास करवाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशों पर चलते हुए हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार बेहतर कार्य कर रही है.
बिलासपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की चर्चा करते हुए भारद्वाज ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं जो इससे पहले नहीं हुए. उन्होंने बताया कि घुमारवीं में 4 सड़कों का कायाकल्प होने से क्षेत्र तरक्की की राह पर चलेगा और इन पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के प्रयासों से 17 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में 14 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास हो, इसका उदाहरण दूरदराज क्षेत्र लाडा घाट में आईटीआई खोलना दर्शाता है कि वर्तमान सरकार गांव के विकास की गाथा लिखती है.
एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने कहा कि झंडुता विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाकों को पेयजल आपूर्ति की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए विधायक जीत राम कटवाल के दिशा निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत ₹55 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं. वहीं, इस चुनाव क्षेत्र में बन रहा बाघछाल पुल वर्तमान सरकार की विकास के प्रति संवेदना को दर्शाता है क्योंकि कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी इस पुल के निर्माण को अधर में लटकाती आई थी. एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने कहा कि सदर की बात करें तो देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में खुला है जहां से हाइड्रो इंजीनियर तैयार होंगे. वहीं, बंदला की पैराग्लाइडिंग साइट को तकनीकी मंजूरी भी विधायक सुभाष ठाकुर के प्रयासों से मिली है.
एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने कहा कि बिलासपुर जिला मुख्यालय पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से बड़ा ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है जिसमें 1000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, यह भी भाजपा की देन है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोच के कारण हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य क्षेत्र में मील पत्थर स्थापित किया है जो एम्स के रूप में बन रहा है. शीघ्र ही इसकी ओपीडी शुरू होने वाली है. उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडा गर्दी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कृषि कानून की वजह से हिमाचल में बागवानों को सेब की फसल का नहीं मिल रहा सही दाम- राजेंद्र राणा