हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आत्म निर्भर भारत योजना : बिलासपुर में प्रवासी मजदूरों को मुफ्त मिलेगा राशन - free ration to migrant laborers

खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में रह रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को मई व जून महीने के लिए राशन मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और एक किलो काले चने प्रति परिवार निशुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है.

bilaspur migrant labour ration
bilaspur concept image

By

Published : May 22, 2020, 11:14 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल सरकार द्वारा ‘आत्म निर्भर भारत योजना’ के अंतर्गत प्रदेश में रह रहे बाहरी प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों को मई व जून के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और एक किलो काले चने प्रति परिवार निशुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने दी है.

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रवासी श्रमिक उचित मूल्य की दुकान, क्षेत्रीय निरीक्षक व सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवों से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है. इस प्रपत्र को भरने के बाद सम्बन्धित पंचायत सदस्य, उप प्रधान, प्रधान, पंचायत सचिव, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, सदस्य शहरी निकाय, महापौर, उपमहापौर, पार्षद नगर निगम, राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाकर निशुल्क चावल प्रति व्यक्ति व काला चना प्रति परिवार प्राप्त कर सकते हैं.

खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने पंचायती राज प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि सम्बन्धित पंचायतों में प्रवासी श्रमिकों से आत्मनिर्भर भारत योजना से सम्बन्धित प्रपत्र भरवाएं ताकि प्रवासी श्रमिकों को लाभ दिया जा सके. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय निरीक्षक से इस नंबर 01978-222349 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-डॉ. हर्षवर्धन बने WHO के कार्यकारी बोर्ड प्रमुख, सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details