बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पंचायत पडयालग के गांव बाडी कलां में 5 जुलाई को घर से अचानक गायब हुए सतीश कुमार का पुलिस ने उसके घर के पास के नाले से ही बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ेः प्रदेश में होगा 7 बस अड्डों का निर्माण, जयराम सरकार ने स्वीकृत किया बजट
गौरतलब है कि सतीश कुमार पिछले सप्ताह से घर से गायब था. गायब होने की शिकायत सतीश की पत्नी ने भराडी पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी. सतीश कुमार मिस्त्री का काम करता था और वह बीते शुक्रवार को अचानक घर से गायब हो गया था. सतीश के परिवार में एक पत्नी बेटी और बेटा है. शनिवार जब पुलिस सतीश कुमार की तलाश कर रही थी तो पुलिस को घर के पास नाले के साथ घास में सतीश कुमार का शव बरामद हुआ.