घुमारवीं:घुमारवीं अस्पताल के कर्मचारियों ने बिना सैंपल लिए एक महिला महिला को कोविड पॉजिटिव बता दिया. जिसकी रिपोर्ट बीते दिन जिला अस्पताल से जारी की गई है. वहीं, महिला के परिजन कोविड संक्रमितों की लिस्ट में महिला का नाम देखकर आश्चर्य चकित हैं.
बिना सैंपल लिए महिला को संक्रमित करार दिया
जानकारी के अनुसार घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन की महिला धर्मी(65 साल) पैर फिसलने के कारण हाथ की कलाई में फैक्चर हो गया था. इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने पहले कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा तो महिला के बेटे ने सरकारी अस्पताल में 17 मई को महिला का नाम लिखवा दिया. जिसके बाद अन्य टेस्ट होने के कारण महिला का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट निजी अस्पताल में ही करा दिया गया, महिला की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.
महिला के बेटे के बेटे ने दी जानकारी