हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जमथल में उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन, 45 सौ की आबादी को मिलेगा लाभ - हर घर नल से जल कार्यक्रम

बिलासपुर में विधायक सुभाष ठाकुर ने लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना जमथल-हरनोड़ा, धौण-कोठी के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया. इस योजना से लगभग 4500 लोग लाभान्वित होंगे.

उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन
उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन

By

Published : Oct 13, 2020, 4:22 PM IST

बिलासपुर: जिला में नव निर्मित ग्राम पंचायत जमथल में ग्राम वासियों ने धन्यवाद समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विधायक सुभाष ठाकुर ने समारोह में शिरकत की और उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन किया.

विधायक सुभाष ठाकुर ने लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना जमथल-हरनोड़ा, धौण-कोठी के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया. इस योजना से इन गांवों के लगभग 4500 लोग लाभान्वित होंगे.

विधायक सुभाष ठाकुर ने इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारने 'जल जीवन मिशन' शुरू किया है. इसका उद्देशय 2019 से 2024 तक 'हर घर नल से जल' का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में जून, 2021 तक 'हर घर नल से जल' से पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है.

विधायक ने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना जमथल हरनोडा, धौण कोठी लगभग 1.11 करोड़ रुपये की स्वीकृत हुई है. जिसके अंतर्गत कोल बांध जलाशय से पानी उठाकर हरनोडा और धौन कोठी के पंचायत के जमथल, धौन कोठी, चमयोन, हरनोडा, दयोला छम्ब और कनौन गांवों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से इन गांवों की लगभग 4500 लोग लाभान्वित होंगे.

सदर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 62 करोड़ रुपये 10 योजनाओं के लिए स्वीकृति हुए हैं. शेष बचे 7347 घरों को 'हर घर नल से जल' कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुविधा प्रदान की जाएगी.

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 31 नए जल भंडारण टैंक बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 66 करोड़ रुपये की कोल डैम पेयजल योजना बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1 लाख लोगों की प्यास बुझा रही है. किसानों की आय को दोगुना करने का प्रधानमंत्री का सपना तभी साकार होगा जब किसानो को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा मिलेगी. क्षेत्र में किसानो को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए नैहर-हरनोड़ा सिंचाई योजना को लगभग दो महीने में पूरा करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा. कसौल गांव में पानी की कूहल की मरम्मत के लिए पर 45 लाख रुपये का प्राकलन तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़-मनाली NH पर लगा लंबा जाम, यातायात ठप होने से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details