हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खतरे की घंटी! भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले गए, खतरे के निशान से महज इतना फीट नीचे वाटर लेवल - भाखड़ा डैम न्यूज

हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम के फ्लड गेट रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे खोल दिए गए हैं. ऐसे में पंजाब हरियाणा व निचले क्षेत्रों में लोगों के लिए... पढ़ें पूरी खबर... (Bhakra Dam Flood Gate).

Bhakra Dam Flood Gate
भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले गए

By

Published : Aug 13, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:52 PM IST

भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले गए

बिलासपुर: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली राज्य की अब और मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हिमाचल में हो रही भारी बारिश के चलते यहां के डैम पूरी तरह से ओवरफ्लो होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भाखड़ा डैम के फ्लड गेट रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे खोल दिए गए हैं. जिसको लेकर पंजाब हरियाणा व निचले क्षेत्रों में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने इसके लिए सोमवार को चंडीगढ़ में बैठक भी रखी है.

भाखड़ा डैम में स्टोर हो सकता है इतनी पानी: भाखड़ा डैम का जलस्तर 1670 फीट को पार कर गया है. अमूमन इसकी क्षमता 1680 फीट तक जल स्टोर करने की है. सामान्य हालातों में भाखड़ा ब्यास बोर्ड पानी की स्टोरेज को 1680 फीट के बाद 2 फीट और ऊपर 1682 फीट तक ले जाता है. मगर हिमाचल में हालात सामान्य नहीं हैं. बार-बार भारी बारिश से समस्या बढ़ रही है.

अगर बात इनफ्लो की जाए तो अभी तक भाखड़ा बांध गोविंद सागर झील में 71000 पानी की आमद आ रहा है. सूत्रों की मानें तो भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड किसी किस्म का रिस्क नहीं लेना चाहता. इसलिए उन्होंने खतरे के निशान से पहले ही गेट खोलकर टेस्टिंग प्रक्रिया और गेटों की पोजीशन चेक करना शुरू कर दिया है, क्योंकि हिमाचल के ऊपरी भागों में निरंतर भारी बारिश हो रही है. जिससे खतरा और बढ़ रहा है, इसलिए भाखड़ा ब्यास बोर्ड का गेट खोलने का यह फैसला लोगों द्वारा ताजा हालातों के मद्देनजर सही माना जा रहा है.

सोमवार को चंडीगढ़ में भाखड़ा ब्यास मैनजमेंट की बैठक: गौरतलब है कि इससे पहले भी भाखड़ा डैम का जलस्तर अधिक बढ़ने की वजह से कुछ पैमाने में पानी पहले छोड़ा गया था. जिसके चलते पंजाब के कुछ क्षेत्र पानी में डूब गए थे और जमीन को भी काफी नुकसान पहुंचा था, लेकिन अब फिर से गेट खोलने के बाद कहीं न कहीं फिर से यह हालात पैदा हो सकते है. हालांकि भाखड़ा ब्यास मैनजमेंट इस संदर्भ में चंडीगढ़ में विशेष बैठक में सोमवार को करने जा रहा है. जिसको लेकर पूरा प्लान के साथ सारी व्यवस्था बनाई जाएगी.

भाखड़ा डैम का आज का जलस्तर 1671.27 फीट पर जा पहुंचा. भाखड़ा डैम में पानी की आमद 76429, क्यूसेक दर्ज की गई, जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनों के माध्यम से 41816, क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया. नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150, क्यूसेक जबकि सतलुज दरिया में 19400, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. भाखड़ा बांध अभी भी खतरे 1680, के निशान से 09 फीट कम है.

ये भी पढ़ें-Heavy Rain In Shimla: भारी बारिश से शिमला में तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, पुलिस बैरक पर गिरा पेड़, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details