बिलासपुर: जिला बिलासपुर में माता श्री नैना देवी के दरबार में आजकल ठंड के मौसम में जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या कम है. वहीं, रात के समय मां के मंदिर में होमगार्ड के जवानों, महिला कर्मियों और एक्स सर्विसमैन माता के भजनों का गुणगान करते हैं.
बता दें कि शाम के समय 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता है. भजन संध्या में माता के पंजाबी और पहाड़ी भजनों का गुणगान किया जाता है. रात के समय जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं, वह भी इस भजन कीर्तन में भाग लेते हैं और यह मधुर संगीत श्रद्धालुओं को और स्थानीय लोगों के मन को लुभाता है.