बिलासपुर: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बिलासपुर बस अड्डे का प्रारूप बदलने जा रहा है. शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए बीएसएमडी यानि बस स्टैंड मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट ऑथॉरिटी की टीम पहुंचेगी. यह टीम शनिवार सुबह के समय बिलासपुर बस अड्डे पर आएगी. इसके बाद पूरे परिसर का निरीक्षण किया जाएगा.
साथ ही इस अड्डे को आधुनिक तकनीक से लैस बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, खास बात यह भी रहेगी कि शनिवार को ही इस बस अड्डे की ड्राइंग भी बनकर पहुंच जाएगी. इसके बाद इस पर पूरी चर्चा करने के बाद फाइल को अप्रूवल के लिए शिमला निदेशालय भेजा जाएगा. शिमला से अंतिम मुहर लगने के बाद बिलासपुर बस अड्डे का काम शुरू हो जाएगा.
जानकारी देते हुए बिलासपुर आरएम किशोरी लाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में नए अड्डे को लेकर घोषणा की थी. इसके चलते यहां के लोगों को नया बस अड्डा सुविधा मुहैया करवाने की कवायद शुरू हुई है. नए बस अड्डा में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, इसके बाद बस स्टॉप और ऊपरी मंजिल पर एचआरटीसी ऑफिस होगा.
बकायदा इसके लिए मैप भी तैयार कर लिया गया है. इसके तहत नए बस अड्डे का निर्माण होगा. हालांकि, बस अड्डा के पास पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है, लेकिन पुरानी बिल्डिंग बस अड्डा के बीचों-बीच होने के चलते इसका सदुपयोग भी नहीं हो पा रहा है.