बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें शादी या अन्य समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके लिए भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और सरकार के दिशा निर्देशों की पूरी अनुपालन करनी होगी.
बीडीओ ने लिया जायजा
ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर स्वारघाट विवेक पॉल ने अपने सहयोगियों के साथ शादी समारोह में शिरकत की. विवेक पॉल ने शादी समारोह में जायजा की और देखा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है.