बिलासपुर:बरमाना सीमेंट फैक्ट्री का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज इस विवाद का 63वां दिन है. ऐसे में अब ट्रक ऑपरेटरों को अपने परिवार के पालन पोषण की चिंताए सताने लगी है. उनका कहना है अगर ऐसे ही हालात रहें तो उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगा. इनका कहना है कि लंबे समय के बाद भी यह विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है. सरकार और अडानी ग्रुप से काफी बार बैठकें हो चुकी है लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया है.
इसी के चलते अब बरमाना यूनियन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनके धरने का आज पांचवा दिन है और अडानी समूह के खिलाफ खूब रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, बीडीटीएस यूनियन के प्रधान राकेश कुमार ने बताया की मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक भी बेनतीजा ही रही है. इस बैठक में भी अडानी ग्रुप द्वारा आनाकानी ही की गई, जबकि प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हक में है.