हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल से प्रदेश के 5 जलाशयों में फिशिंग पर प्रतिबंध, अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई - Bilaspur latest news

हिमाचल प्रदेश के 5 बड़े जलाशयों में मत्स्य प्रजनन को लेकर कार्य किया जाएगा. इसके लिए 16 जून से 15 अगस्त तक दो माह के लिए मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. मत्स्य निदेशालय बिलासपुर के डायरेक्टर ने बताया कि मत्स्य प्रजनन को लेकर मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है कि मत्स्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ban-on-fishing-for-two-months-in-five-reservoirs-of-the-state
ban-on-fishing-for-two-months-in-five-reservoirs-of-the-state

By

Published : Jun 15, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 5:35 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के 5 बड़े जलाशयों में मत्स्य प्रजनन को लेकर काम किया जाएगा. इसके लिए 16 जून से 15 अगस्त तक दो माह के लिए मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेशों की अवहेलना करने पर मत्स्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माने लगाने के साथ-साथ 3 साल की सजा तक हो सकती है.

मत्स्य प्रजनन को लेकर लगाया प्रतिबंध

जानकारी देते हुए मत्स्य निदेशालय बिलासपुर के डायरेक्टर ने बताया कि मत्स्य प्रजनन को लेकर मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. मत्स्य प्रजनन के लिए 2 माह में निदेशालय की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 19 कैंप गोविंदसागर झील, 3 कोलडैम, 17 कांगड़ा पौंगडैम, 3 चंबा चेमरा व 2 रणजीत सागर में लगाए जाएंगे. इस कैंप में मत्स्य प्रजनन को लेकर कार्य किया जाएगा, जिसमें संबंधित सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

वीडियो.

अधिकारी अपने क्षेत्र में मत्स्य आखेट पर रखेंगे पूरी नजर

वहीं, डायरेक्टर ने यह भी बताया कि यह अधिकारी अपने क्षेत्र में मत्स्य आखेट पर पूरी तरह से नजर रखेंगे. वह स्वयं इन जलाशयों का निरीक्षण भी करेंगे. अगर किसी जलाशय में मत्स्य प्रजनन को लेकर कोई बीज या संबंधित कोई भी दिक्कत आती है तो उस समस्या को हल किया जाएगा.

गौरतलब है कि हिमाचल के गोविंदसागर झील, पौंगडैम, चमेरा व कोलडैम समेत अन्य जलाशयों में मत्स्य उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है. बीते साल कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद देश में किए गए लाॅकडाउन की वजह से मछली के कारोबार पर रोक लगा दी गई थी, जिससे मत्स्य आखेट पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा है.

मत्स्य आखेट करने पर होगी कार्रवाई

उधर, मत्स्य निदेशालय बिलासपुर के डायरेक्टर सतपाल मेहता ने बताया कि 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई आदेश की अवहेलना करते हुए मत्स्य आखेट करता पाया जाता है तो जुर्माना सहित प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद

Last Updated : Jun 15, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details