हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, आपात स्थिति में ही मिलेगी एंट्री

जिला अस्पताल बिलासपुर में वाहन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से मेन गेट पर रस्सी लगाकर यहां सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती की है. आपातकाल स्थिति में किसी भी वाहन को नहीं रोका जाएगा.

Ban on entry of vehicles in Bilaspur hospital
बिलासपुर अस्पताल में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

By

Published : Mar 4, 2021, 3:49 PM IST

बिलासपुरःअब अगर आप जिला अस्पताल बिलासपुर आ रहे हैं, तो अपने वाहन को आप अस्पताल परिसर में नहीं ला सकेंगे. अस्पताल प्रशासन ने बाहरी वाहनों के प्रवेश के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. आपातकाल स्थिति में ही अस्पताल में वाहन लाया जा सकेगा. वीरवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से मेन गेट पर रस्सी लगाकर यहां सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती की गयी है. यह गार्ड यहां आने वाले वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे.

पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन

एंबुलेंस को आने-जाने में भी हो रही थी समस्या

जानकारी देते हुए बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल परिसर में काफी समय से पार्किंग की काफी दिक्कत आ रही है. कुछ समय पहले ही अस्पताल प्रशासन ने दोपहिया वाहन व गाड़ियों के लिए अगल पार्किंग की भी व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन लोग वाहनों को सही तरह से खड़ा नहीं कर रहे थे. इस वजह से आए दिन यहां एंबुलेंस को आने-जाने में भी समस्या हो रही थी.

वीडियो.

एमएस का जनता से सहयोग का आग्रह

बिलासपुर अस्पताल के एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि अस्पताल प्रशासन के निर्णय का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर आपातकाल स्थिति में किसी वाहन को नहीं रोका जाएगा. मरीज से मिलने आ रहे तीमारदारों और अन्य लोगों के लिए वाहन अंदर लाने के लिए प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें:महिला मोर्चा शिविर के समापन समारोह में पहुंचे CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details