बिलासपुर: डब्लूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने और देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही तीन लोगों की मौत के चलते देश में डर का माहौल है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इस वायरस का असर ना दिखे इसके लिए स्कूल, कॉलेजों सहित धार्मिक स्थलों में आयोजित मेलों व कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.
शाहतलाई स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में चल रहे चैत्र मेले पर रोक लगाने के बाद मंदिर के तीनों द्वार बंद कर दिए गए हैं. सहायक मेला अधिकारी ने सरकार की अगली अधिसूचना के बाद ही कोई कदम उठाने की बात कहते हुए श्रद्धालुओं से 31 मार्च तक ना आने की अपील की है.