बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगातार जारी है. वहीं, गेंहू कटाई को लेकर किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुर के बामटा पंचायत के किसानों ने प्रशासन व सरकार से गेंहू कटाई के लिए कर्फ्यू में ढील देने के साथ मजदूरों व थ्रेशर्स को लगाने की परमिशन देने की अपील की है. गौरतलब है कि बामटा पंचायत की 3 हजार से अधिक की जनसंख्या कृषि पर निर्भर है और खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करती है. ऐसे में कर्फ्यू के चलते गेंहू कटाई को लेकर किसानों के सामने अब बड़ी समस्या सामने आई है.
स्थानीय किसानों का कहना है कि बरसात और तूफान के चलते पहले ही उनकी काफी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में समय पर कटाई ना होने पर फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही किसानों ने खेतों में काम करने के लिए 4 से 5 लोगों को कर्फ्यू पास देने की मांग भी की है, ताकि समय पर फसल की कटाई हो सके.