बिलासपुर:हिमाचल में भले ही अब कांग्रेस की सरकार हो, लेकिन अभी भी कांग्रेस एकजुट नहीं दिखाई दे रही है. वीरवार को बिलासपुर शहर के सर्किट हाउस में कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंटी दिखाई दी. यहां पर अपनों ने ही अपनों के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर पहुंचे हुए थे. ऐसे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा.
समर्थकों ने अनिरुद्ध सिंह के सामने ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी की. बंबर के समर्थकों ने 'जेपी नड्डा की काली भेड़ें मुर्दाबाद' के नारे लगाए. जिसके बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ वहां से शिमला की ओर रवाना हो गए. बता दें कि कुछ महिनों पहले भी बिलासपुर कांग्रेस में फूट खुलकर सामने आई थी, जब शहर में जगह-जगह बंबर के समर्थकों ने कांग्रेस के ही कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पोस्टर्स लगाए थे. जिनमें उन्हें 'जेपी नड्डा की काली भेड़ें' बताया गया था.