हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में फिर दिखी फूट: बंबर के समर्थकों ने मंत्री के सामने की नारेबाजी, बिलासपुर में तीन महीने से जगह-जगह लगे हैं पोस्टर - बंबर ठाकुर के समर्थकों ने की नारेबाजी

बिलासपुर कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंटी दिखाई दी है. वीरवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बिलासपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सामने ही बंबर ठाकुर के समर्थकों ने कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी की. समर्थकों ने 'जेपी नड्डा की काली भेड़ें मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

posters against Congress leaders in Bilaspur.
posters against Congress leaders in Bilaspur.

By

Published : Jan 26, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 5:26 PM IST

बंबर के समर्थकों ने मंत्री के सामने की नारेबाजी.

बिलासपुर:हिमाचल में भले ही अब कांग्रेस की सरकार हो, लेकिन अभी भी कांग्रेस एकजुट नहीं दिखाई दे रही है. वीरवार को बिलासपुर शहर के सर्किट हाउस में कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंटी दिखाई दी. यहां पर अपनों ने ही अपनों के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर पहुंचे हुए थे. ऐसे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा.

समर्थकों ने अनिरुद्ध सिंह के सामने ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी की. बंबर के समर्थकों ने 'जेपी नड्डा की काली भेड़ें मुर्दाबाद' के नारे लगाए. जिसके बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ वहां से शिमला की ओर रवाना हो गए. बता दें कि कुछ महिनों पहले भी बिलासपुर कांग्रेस में फूट खुलकर सामने आई थी, जब शहर में जगह-जगह बंबर के समर्थकों ने कांग्रेस के ही कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पोस्टर्स लगाए थे. जिनमें उन्हें 'जेपी नड्डा की काली भेड़ें' बताया गया था.

बिलासपुर में तीन महिने से जगह-जगह लगे हैं पोस्टर.

बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समर्थक कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाते आए हैं कि वह जेपी नड्डा की B टीम है. विधानसभा चुनाव हारने के बाद बंबर ठाकुर ने भी बिलासपुर के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इनमें से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ

Last Updated : Jan 26, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details