बिलासपुर: जिला कांग्रेस के10 बूथों की बैठक गेहड़वीं में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बंबर ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लोगों का हार पहनाकर स्वागत किया. पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा विरोधी अभियान को गति देने का आह्ववान किया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जयराम सरकार पर हमला, 'युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रही BJP' - ईटीवी भारत
बंबर ठाकुर ने जयराम सरकार से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली और अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को दो सालों में रेगुलर करने की मांग प्रदेश सरकार से कर रही है, जिसका जयराम सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल व जयराम सरकार ने 30 हजार युवाओं को हर साल रोजगार देने का झूठा वायदा करके ठगा है, जिस कारण युवाओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बंबर ठाकुर ने जयराम सरकार से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली और अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को दो सालों में रेगुलर करने की मांग कर रही है. वहीं, बीजेपी के घोषणा पत्र के ये मुख्य बिंदु थे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के एक लाख रुपये तक के ऋण अभी तक माफ नहीं किए गए हैं. उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से अन्य विकास कार्यों के लिए जल्द धनराशि जारी करने की मांग की है.