हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव आने पर पूर्व विधायक की पत्नी का अस्पताल में हंगामा, झूठी रिपोर्ट देने का लगाया आरोप - bilaspur news

पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गलत है.

Bambar Thakur's wife created ruckus in Bilaspur Hospital
फोटो

By

Published : Aug 29, 2020, 9:19 PM IST

बिलासपुर: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बौखलाई पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट उन्हें दी गई है, वह गलत है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग को कोर्ट लेकर जाएंगी.

मिली जानकारी के मुताबिक जब पूर्व विधायक की पत्नी आपात ओपीडी में पहुंचीं, उस समय वहां करीब 50 से ज्यादा गर्भवती इलाज के लिए पहुंची थी. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विभाग ने महिला को आईसोलेट भी नहीं किया था. कोरोना संक्रमित महिला के इस तरह ओपीडी में गर्भवती महिलाओं के बीच आकर हंगामा करने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है.

गौर हो कि पूर्व विधायक की पत्नी जिला अस्पताल की कर्मचारी भी हैं. अस्पताल की आपात ओपीडी में जैसे ही पूर्व विधायक की पत्नी ने हंगामा किया तो एमएस ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी. हालांकि इस संबंध में अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

बता दें कि कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव है और शुक्रवार को उनकी पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं, शनिवार को उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंच कर कोरोना रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट गलत है. उनका सैंपल दोबारा लिए जाए, लेकिन चिकित्सकों ने उनका सैंपल नहीं लिया. इसके बाद वह खुद ही वहां टेस्ट सैंपल की ट्यूब रखकर चली गईं और कहा कि इसे जांच के लिए भेजा जाए.

अस्पताल के एमएस नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विभाग इस पर कार्रवाई कर रहा है. इसके बारे में सीएमओ को भी अवगत करवा दिया है. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त को भी इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है. जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details