बिलासपुर: जिला में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि बंबर ठाकुर को नीचे दिखाने वाले अपनी लाख कोशिशें कर लें, लेकिन वे पार्टी का नाम नीचे नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विशाल दल में कुछ काली ऐसी भेड़ें हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का निरंतर नुकसान कर रही हैं. ऐसे लोगों की शिकायत हाईकमान तक भेजी गई है.
चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के लिए कर रहे मेहनत
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि यह गैंग केवल चुनावों के दौरान सक्रिय नहीं हुई है. ये गैंग लंबे समय से प्रयासरत हैं कि किस प्रकार पार्टी को नीचा दिखाया जाए ताकि बंबर ठाकुर की विश्वसनियता जनता में कम हो. बंबर ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व विधायक होने के नाते पार्टी के प्रति अपनी वफादारी और निष्ठा के साथ दिन रात पंचायती रण में उतरे प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने समानांतर उम्मीदवार उतार कर पार्टी को भीतर से खोखला करने के प्रयास कर रहे हैं.
नगर परिषद में सदैव रहा कांग्रेस का वर्चस्व