बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महर्षि मार्कंडेय जी की तपोभूमि में बैसाखी मेले का आगाज आज से हो गया है. बैसाखी मेले के शुभारंभ पर बिलसापुर सदर के एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की. मेला शुरू होने से पहले सभी मौजूद लोगों को पगड़ी पहनाई गई. इसके उपरांत मेला परिसर से होते हुए मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय लोगो ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मंदिर पहुंचने पर महर्षि मार्कंडेय जी की पूजा की गई और मार्कंडेय मंदिर में झंडा चढ़ाई की रस्म अदा की गई.
मेले के लिए एचआरटीसी ने चलाई विशेष बसें:गौरतलब है कि बैसाखी पर्व पर मार्कंडेय मंदिर में हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जो मार्कंडेय जी का पवित्र स्नान करते हैं और महर्षि मार्कंडेय मंदिर में पूजा करते हैं. इस बार जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की किसी भी समस्या से रुबरु न होना पड़े. एसडीएम बिलासपुर सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेले में आने के लिए एचआरटीसी द्वारा घागस तथा ब्रह्म्पुखर से विशेष बसें चलाई गई हैं. इसके अलावा मेले में साफ-सफाई का भी प्रबंध किया गया है.
मेले में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कैंप खोला गया है. जहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और 24 घंटे मेले में एंम्बुलेंस उपलब्थ रहेगी. मंदिरों को विभिन्न लाइट्स के द्वारा सजाया गया है. वहीं इस बार जागरण करने के लिए मंदिर के प्रांगन की जगह हाल में जगह उपलब्ध करवाई गई है. बिलासपुर सदर तहसीलदार वीना ठाकुर ने इस मेले के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की. इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से यहां की समस्याओं और परम्पराओं को जाना. जिनको ध्यान में रखते हुए इस बार मेले का आयोजन किया जा रहा है.