बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से करलयाग गांव में जमीन खिसकने से सात परिवारों के घर जमींदोज हो गए थे. बारिश से हुए नुकसान के बाद अब पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं.
करलयाग में बेघर हुए लोगों की मदद को बढ़े हाथ, बाबा बालक नाथ के महंत ने दी सहायता राशि - करयालग गांव
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत राजेंद्र गिरी ने बेघर हुए लोगों को 14-14 हजार को चेक बांटे, उन्होनें करयालग गांव का निरीक्षण भी किया.
करयालग गांव में हुए बेघर लोगों को बाबा बालक नाथ के महंत श्री राजेंदर गिरी ने बांटे चैक
इसी कड़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत राजेंद्र गिरी ने गांव जाकर निरीक्षण किया और बेघर हुए सातों परिवारों का दुख साझा किया. पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत कर मंदिर के महंत ने सातों परिवारों को 14-14 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी सामाजिक कार्य के लिए आगे आएं और बेघर हेए लोगों की सहायता करें. जिससे यह लोग फिर से आपने घरों का निर्माण कर सकें.
Last Updated : Aug 25, 2019, 9:14 AM IST