बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल में विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षुओं ने लोगों को जागरूक किया. जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. कुलदीप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जाता है. बिलासपुर जिले में वर्ष 2020 तक क्षयरोग के 713 रोगी थे.
85 नए रोगियों की पहचान
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. कुलदीप ने कहा कि अब तक 85 नए रोगियों की पहचान हुई है. इनमें डीआरटीबी के 28 रोगियों की भी पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से प्रभावित बच्चों की 2018 से शून्य न्यूट्रिशन स्कीम के तहत लगभग 55,39500 रुपये की राशि आवंटित हो चुकी है. डॉ. कुलदीप ने बताया कि बिलासपुर जिले में 15 डीएमसी पर क्षयरोग की जांच होती है.
क्षयरोग के बारे में दी गई जानकारी