हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में कैंसर जागरूकता शिविर, आशा कार्यकर्ताओं को किया गया जागरुक

सिविल अस्पताल घुमारवीं में आशा कार्यकर्ताओं को कैंसर के कारण और बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया. डॉ. शर्मा ने बताया कि कैंसर के मुख्य लक्षणों में लंबे समय तक गले में खरास होना, लगातार खांसी आना, खाना खाने में मुश्किल होना, शरीर मे किसी भी तरह की गांठें होना, शरीर के किसी भाग से पानी या रक्त बहना, त्वचा में मस्सों का अधिक होना, किसी भी घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना और भूख कम लगना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

Awareness camp on cancer in ghumarwin
घुमारवीं में कैंसर पर जागरूकता शिविर

By

Published : Feb 26, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:45 PM IST

घुमारवीं: सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं को कैंसर बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसमें बीमारी के कारण और बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया. डॉ. शर्मा ने बताया कि कैंसर एक जानलेवा गम्भीर बीमारी है. इससे सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है. जब शरीर की कोशिकाओं के समूह अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगते हैं, तो यह कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं. यह किसी भी उम्र में हो सकता है.

कैंसर के लक्षण

डॉ. शर्मा ने बताया कि कैंसर के मुख्य कारण धूम्रपान करना, अधिक वजन, पौष्टिक आहार न लेना, तंबाकू चबाना और व्यायाम न करना इत्यादि हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि कैंसर के मुख्य लक्षणों में लंबे समय तक गले में खरास होना, लगातार खांसी आना, खाना खाने में मुश्किल होना, शरीर मे किसी भी तरह की गांठें होना, शरीर के किसी भाग से पानी या रक्त बहना, त्वचा में मस्सों का अधिक होना, किसी भी घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना और भूख कम लगना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:अधर में लटका भराड़िया स्कूल का भवन निर्माण

भारत मे मुंह का कैंसर अधिक

घुमारवीं के स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने बताया कि जागरूकता ही कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से बचने का सबसे बड़ा बचाव है. चन्देल ने बताया कि अपनी जीवन शैली को सुधारने, और खान-पान का विशेष ध्यान रखने से हम कैंसर बीमारी से अपने आपको बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है, परंतु भारत मे ज्यादातर मुंह का कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर और स्तन कैंसर पाया जाता है. इस दौरान 46 आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.

ये भी पढ़ें:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details