हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर जिला अस्पताल में लगा ऑटो सेनिटाइजर मशीन, जल्द ही और जिलों में होगी स्थापित - auto sanitizer machine in igmc

जिला अस्पताल व उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में ऑटो सेनिटाइजर मशीनें स्थापित की गई. ये मशीनें आधुनिक तकनीक से लैस है. न्यास के महासचिव किस्मत कुमार ने कहा कि अभी शुरूआती दौर में मुख्य जिलों में ही लगाई जा रही है. इस मशीन को प्रदेश के सिर्फ आईजीएमसी शिमला व बिलासपुर में लगाया गया है.

Auto sensitizer sanitary machines
ऑटो सेनिटाइजर मशीन स्थापित.

By

Published : May 9, 2020, 5:25 PM IST

Updated : May 9, 2020, 6:39 PM IST

बिलासपुर: राम प्रताप, दाखां देवी, चेतराम, धर्मार्थ न्यास हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से जिला अस्पताल व उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में ऑटो सेनिटाइजर मशीनें स्थापित की गई. ये मशीनें आधुनिक तकनीक से लैस है. यहां पहुंचने वाले कोई भी शख्स अपने हाथ को सेनिटाइज कर सकता है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा.

न्यास की ओर से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर, ओपीडी भवन व अस्पताल एंट्रेस में लगाया गया है. उपायुक्त परिसर के बाहर इसको लगाया गया है, ताकि किसी व्यक्ति के आने पर बिना किसी चीज को छुए वो अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकता है.

न्यास के महासचिव किस्मत कुमार ने कहा कि अभी शुरूआती दौर में मुख्य जिलों में ही लगाई जा रही है. इस मशीन को प्रदेश के सिर्फ आईजीएमसी शिमला व बिलासपुर में लगाया गया है. जल्द यह मशीनें पूरे हिमाचल प्रदेश में न्यास की ओर से लगा दी जाएगी.

वीडियो.

एमएस बिलासपुर डॉ. राजेश आहलूवालिया ने कहा कि हर आम व्यक्ति भी इस मशीन को खरीद सकता है और अपने घरों में भी लगा सकता है. इससे वह स्वयं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकता है. साथ ही बिना किसी चीज को छुए इस मशीन से हाथों को साफ रख सकता है.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू ढील को लेकर घुमारवीं के व्यापारियों ने जताई आपत्ति, कहा- बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

Last Updated : May 9, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details