बिलासपुर:कोरोना वायरस लॉकडाउन-4 सोमवार से शुरू हो गया है और 31 मई तक के लिए तय किया गया है. 25 मार्च से शुरू हुए इस लॉकडाउन के कारण जहां प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं,ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को भी काफी नुकसान हुआ है. कोविड-19 के चलते संचालकों को हुई आर्थिक मंदी को लेकर ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा.
ज्ञापन में यूनियन के प्रधान मोहम्मद ने कहा कि कोविड 19 के चलते ऑटो संचालकों को हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने और ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के लिए विशेष नीति बनाए जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के चलते ऑटो रिक्शा पिछले करीब दो महीने से किसी काम नहीं आ रहे है, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है.