हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चलते ऑटो का खुला टायर, बाल-बाल बची ड्राइवर और उसकी पत्नी की जान

बिलासपुर बंदला मार्ग पर चलते हुए ऑटो का अचानक टायर खुल गया और वह ऑटो खाई में गिर गया, जिससे ऑटो चालक व उनके साथ बैठी उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से चालक व उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने रूप लाल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया. उधर, बिलासपुर सदर थाना प्रभारी यशवंत ने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है.

accident-in-bilaspur
फोटो

By

Published : Apr 9, 2021, 5:46 PM IST

बिलासपुरःबिलासपुर-बंदला मार्ग पर चलते हुए ऑटो का अचानक टायर खुल गया और वह ऑटो खाई में गिर गया, जिससे ऑटो चालक व उनके साथ बैठी उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से चालक व उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं, इस हादसे में ऑटो के पीछे चल रहा स्कूटर चालक भी इस हादसे का शिकार हो गया और उसे भी काफी चोटें पहुंची है.

घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला किया रेफर

जानकारी के अनुसार रूप लाल निवासी चैहड अपने ऑटो में घर से अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान जैसे ही रूप लाल ऑटो लेकर दनोह के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास ऑटो का अगला टायर खुल गया और ऑटो नीचे की ओर गिर गया, जिससे वह एक पत्थर व पेड़ से जा टकराए. इस हादसे में ऑटो ड्राइव और उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं.

वीडियो.

उनके पीछे स्कूटर पर उनके ही गांव का जगदीश नाम का व्यक्ति आ रहा था, वह भी इस हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में रूप लाल की बाजू टूटी है और छाती में चोटें आई हैं. चिकित्सकों ने रूप लाल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया है.

उधर,बिलासपुर सदर थाना प्रभारी यशवंत ने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए

ABOUT THE AUTHOR

...view details