हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टहनी की चपेट में आने से नम्होल में सहायक लाइनमैन की मौत, मामला दर्ज - बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज

बरमाणा पुलिस थाना के अंतर्गत नम्होल बाजार में पेड़ की कांट-छांट करते समय टहनी की चपेट में आने से विद्युत विभाग के एक सहायक लाइनमैन की मौत हो गई. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरमाणा पुलिस थाना की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

फोटो
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2020, 2:51 PM IST

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस थाना के अंतर्गत नम्होल बाजार में पेड़ की कांट-छांट करते समय टहनी की चपेट में आने से स्थानीय विद्युत विभाग के एक सहायक लाइनमैन की मौत हो गई. पुलिस ने पेड़ के मालिक व कांट-छांट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार के नम्होल के एक स्थानीय व्यक्ति ने वन विभाग से अपने सफेदे के पेड़ की कांट-छांट करने की अनुमति ली थी. उक्त व्यक्ति ने विद्युत विभाग से पेड़ की कांट-छांट करते समय पेड़ की साथ लगती बिजली की तारों को हटाने का भी आग्रह किया था.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार सुबह विद्युत विभाग नम्होल में कार्यरत सहायक लाइनमैन हरिलाल (55) नेरी गांव निवासी बिलासपुर विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ एसडीओ व जेई के आदेश पर नम्होल बाजार में सफेदे के पेड़ की कांट-छांट के चलते पेड़ के नजदीक बिजली की तारों को हटाने के लिए गए, जहां कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर पेड़ के साथ लगती तारों को हटाया.

वन विभाग के अधिकारियों की देख रेख में बिजली की तारें हटाने के बाद ही पेड़ की कांट-छांट शुरू की गई. शाम 4 बजे पेड़ की कांट-छांट करते समय अचानक पेड़ की टूटती हुई टहनी सड़क पर नीचे खड़े सहायक लाइनमैन हरिलाल से साथ टकरा गई और वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा.

हरिलाल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाय गया, जहां चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. रास्ते में हरिलाल ने दम तोड़ दिया. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरमाणा पुलिस थाना की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें:टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details