बिलासपुर: अशोक कुमार शर्मा ने नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही भाखड़ा विस्थापितों के शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी तय कर दी हैं.
शहर में पार्कों की दशा सुधारने के साथ ही हर वार्ड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा, जबकि लाइट्स के दिक्कत रहने वाले वार्डों में नई लाईटें लगाई जाएंगी. वहीं, नगर परिषद की आय में इजाफा करने के साथ ही विकासात्मक कार्यों के लिए कृतसंकल्प कार्यकारी अधिकारी वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने में जुटे हुए हैं.
अशोक कुमार शर्मा बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखते हैं और सचिव रहते हुए शाहतलाई व सरकाघाट में सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही कई अन्य नगर पंचायत व नगर परिषदों में भी कार्य कर चुके हैं. अभी कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुंदरनगर नगर परिषद में कार्यरत थे. पिछले हफ्ते ही उनका तबादला बिलासपुर के लिए हुआ है. ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनका पूरा फोकस शहर में विकास कार्यों पर रहेगा. जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्र तत्काल जारी किए जाएंगे. किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर व्यक्ति कार्यालय में आकर उनसे सीधे मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना उनका परम कर्तव्य है.