बिलासपुरः हिमाचल सरकार के सुस्त रवैया से गुस्साए हजारों बेरोजगार कला अध्यापकों ने बिलासपुर में रविवार को राज्य स्तरीय आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश भर के हजारों बेरोजगार कला अध्यापक अपनी मांगों को लेकर बिलासपुर शहर में जुटे.
शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने बेरोजगार कला अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार कला अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी को थक हार करके फैसला लेने को विवश होना पड़ा है. हालांकि हिमाचल सरकार ने विभिन्न श्रेणी के 3636 अध्यापकों के खाली पद भरे जाने का मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है.
शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि हैरानी की बात है कि राज्य के मिडल व हाई स्कूलों में कला अध्यापकों के करीब तीन हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन कला अध्यापकों के खाली पदों को भरने ले बारें मंत्रिमंडल ने कोई फैसला नहीं लिया गया है.
जिससे साफ जाहिर होता है कि हिमाचल सरकार जानबूझ कर प्रदेश भर के मिडल व हाई स्कूलों में हजारों की संख्या में लंबे अरसे से खाली पड़े कला अध्यापकों के पदों को भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा कहा है. जबकि बेरोजगार कला अध्यापकों के प्रदेश सरकार से बार बार आग्रह करने के बाबजूद इनकी मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है.