बिलासपुर: भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर आगमन को लेकर जिला के विधायकों में व्यस्तता नजर आई. गुरूवार शाम बिलासपुर के सर्किट हाउस में पहुंचे वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से विधायकों ने दूरियां बनाए रखी. सदर के विधायक आधा किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी उनके स्वागत के लिए यहां नहीं पहुंचे.
हमीरपुर व मंडी के बाद देर शाम बिलासपुर पहुंचने पर अनुराग ठाकुर के स्वागत के लिए मात्र जिला प्रशाशन व भाजपा कार्यकत्ता ही मौजूद रहे. पूरे दिन की व्यस्तता होने के बावजूद भी अनुराग 1 घंटे के लिए बिलासपुर पहुंचे. हालांकि कुछ समय के लिए पहुंचे मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों की जन समस्याएं भी सुनीं और कई जन समस्याओं का मौके पर भी निपटारा किया.