हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'विंग कमांडर की वतन वापसी के लिए सभी देशों ने दिया भारत का साथ, विपक्षी दल राजनीति करने में व्यस्त'

हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर का विपक्षी दलों पर निशाना 'विंग कमांडर की वतन वापसी के लिए सभी देशों ने दिया भारत का साथ' 'विपक्षी दल राजनीति करने में व्यस्त'

जनता को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर

By

Published : Mar 2, 2019, 9:55 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के स्वारघाट में सांसद अनुराग ठाकुर ने श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में भाग लिया और करीब 100 महिलाओं को साइकल प्रदान किए जबकि 200 अन्य महिलाओं को अन्य सामान बांटा गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश मुख्या प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे.

इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह अपने परम वीर योद्धा की वापसी का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के कारण ही मात्र 3 दिन में हमारा योद्धा वापस अपने वतन लौटा है.

जनता को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि जहां पर पूरा श्रेय भारत सरकार को देना चाहिए, वहीं विपक्षी दल इसका श्रेय पाकिस्तान को देने में लगे हैं.

पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा की धन्यवाद तो पाकिस्तान को भारत का करना चाहिए, जिन्होंने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को वापस किया था. दुनिया भर के देश इस समय भारत सरकार के समर्थन में खड़े हैं और इसी के कारण आज पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details